चलती ट्रेन मिथिला एक्सप्रेस से एक व्यक्ति कूद कर भागा पुलिस

मुजफ्फरपुर: 31 जुलाई को वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार यात्री सामानों की चोरी की घटना की रोकथाम के क्रम में निरीक्षक प्रभारी भरत प्रसाद के नेतृत्व में उ०नि० गोकुलेश पाठक साथ प्र०आ० शंभूनाथ साह , आरक्षी रीतेश कुमार एवं आरक्षी एलo बीo खान के द्वारा गस्त व् अपराधिक निगरानी के क्रम में मुजफ्फरपुर – नारायणपुर अनंत रेलवे स्टेशन के मध्य पाण्डेय गली की ओर एम्बुश वाच के दौरान गाडी सं०- 13022 ( मिथिला एक्सप्रेस ) लगभग 14.00 बजे वहाँ से धीमी गति से पास हो रही थी


कि इसी क्रम में चलती गाडी से एक व्यक्ति उतर कर रेल लाइन पार कर भागते हुए समय 14.05 बजे पकड़ा गया | पूछताछ में पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम मनीष कुमार सहनी, उम्र- 27 वर्ष , पे०- श्री ललित सहनी, सा०- ललित लक्ष्मीपुर , थाना – राजनगर , जिला – मधुबनी बताया और चलती गाडी से उतर कर भागने के बाबत कोई संतोषजनक जबाब नहीं दिया | बाद मौके की कार्यवाही करते हुए आर०पी०एफ० के उ०नि० गोकुलेश पाठक के द्वारा पकड़े गए अभियुक्त उपरोक्त की भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम में वर्णित नियमावली को ध्यान में रखते हुए मौके पर फोटोग्राफी एवं वीडियोंग्राफी करते हुए तलाशी लिया गया , तो उसके पास से पाए गए एक काले रंग के पिठू बैग में से एक अदद रेडमी कंपनी का टचस्क्रीन एवं एक जिओ कंपनी का कीपैड मोबाइल बरामद हुआ | जिसके सम्बन्ध में पूछने पर कोई संतोषजनक जबाब नहीं दिया और बताया कि यह मोबाइल ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री का चोरी किया गया मोबाइल है |


 तत्पश्चात उ०नि० गोकुलेश पाठक के द्वारा उपरोक्त बल सदस्यों के समक्ष समय 14.15 बजे तलाशी सह जप्तीसूची बनाते हुए उपरोक्त मोबाइल को जप्त करते हुए अभियुक्त मनीष कुमार पता उपरोक्त को उसके अपराध से अवगत कराते हुए समय 14.20 बजे गिरफ्तार किया गया और एक टंकित शिकायत के साथ जीआरपी मुज० को सौपा गया | मामलें में जीआरपी मुजफ्फरपुर के द्वारा मामला पंजीकरण की प्रक्रिया की जा रही है | मामलें में बरामद मोबाइल की अनुमानित कीमत 15000/- रु० आंकी गई है | 

Post a Comment

Previous Post Next Post