मुजफ्फरपुर पुलिस ने ठगी के शिकार होने वाले एक पीड़ित के केस के आधार पर फर्जी एसडीएम और पुलिस को गिरफ्तार किया है.
अब तक लोगो से लाखो रुपए की ठगी की घटना के अंजाम दे चुका है.कई जिले पुलिस लगातार तलाश कर रही थी.
पूरे मामले को लेकर एएसपी भानू प्रताप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की
जिला के पुलिस ने एक गिरोह का पर्दा फास किया हैं.इस गिरोह के शातिर सदस्य कभी sdm बनकर, पुलिस कभी बन कर और जिला परिवहन के कार्यलय के कर्मी बनाकर लोगो के साथ ठगी करते थे.इस दौरान एक ऐसा ही मामला मोतीपुर थाना में इनके खिलाफ कांड दर्ज हुआ था.
जिससे रूपेश कुमार से एक लाख रुपए का ठगी की गई।वाहन का लाइसेंस बनने के नाम पर जिसके बाद पुलिस ने इन दिनों को गिरफ्तार कर लिया ।इनके खिलाफ पूर्व में कई जिला के थानों में एफआईआर दर्ज है.
नागेंद्र सिंह के पुत्र सोनू कुमार जिला वैशाली और पितामाबार सिंह के पुत्र रूपेश कुमार जिला सहरसा का रहने वाला है. लोगों कई तरीके से ठगी का शिकार बनते थे.कोई व्यक्ति को लाइसेंस की जरूरत बनने पर खुद को जिला परिवहन कार्यालय की कर्मी बाते थे.
कार्यालय के पास ही घूमा करता था.जिसके बाद पुलिस की वर्दी पहनकर कम पढ़े लिखे लोगो और जरूतमंद लोगो से ठगी करते थे।गिरफ्तारी के दौरान इनके पास से एक कार और दो मोबाइल फोन बरामद हुआ है.अभी तक के जांच में दो लोगो का गिरोह है लेकिन पुलिस आगे की जांच कर कर रही है. Crime Sach Khabar
Post a Comment