तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र ऑफलाइन 6453 तथा ऑनलाइन 2117 आवेदन हुए प्राप्त।

तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए अब तक ऑफलाइन 6453 तथा ऑनलाइन 2117 आवेदन हुए प्राप्त।

1660

बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र
के लिए निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने हेतु फार्म 18 में आवेदन चारों जिला के कुल  176 स्थानों पर लिया जा रहा है। निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने के लिए 29 जुलाई से विहित प्रपत्र फार्म 18 में आवेदन लिया जा रहा है जो 3 सितंबर तक लिया जाएगा।

अब तक चारों जिला मिलाकर ऑफलाइन कुल 6453 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें सीतामढ़ी जिले में 1065, शिवहर में 345, मुजफ्फरपुर में 3980  तथा वैशाली जिला में 1063 आवेदन प्राप्त हुए हैं।


जबकि ऑनलाइन 2117आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस प्रकार  कुल आवेदन 8570 प्राप्त हुए हैं। उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी ,शिवहर एवं वैशाली जिला के जिला मुख्यालय /अनुमंडल मुख्यालय /प्रखंड मुख्यालय तथा चारों जिला के सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के यहां आवेदन  जमा  किया जा सकता है। 


प्रमंडलीय आयुक्त सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी श्री गोपाल मीणा ने तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए अधिक से अधिक लोगों को  निर्वाचक सूची में नाम जुड़वाने के लिए स्थानीय स्तर पर  जिला मुख्यालय/ अनुमंडल मुख्यालय /प्रखंड मुख्यालय अथवा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के पास फार्म 18 का आवेदन जमा करने की अपील की है।

Crime Sach Khabar



Post a Comment

Previous Post Next Post