Bihar News Today: मुजफ्फरपुर में जमीन सर्वे पर लगा रोक होगा धरना प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर मुशहरी अंचल में व्याप्त भ्रष्टाचार और ऑनलाइन जमाबंदी के त्रुटियों के निराकरण की मांग को लेकर 4 सितंबर को जिलाधिकारी के समक्ष होगा धरना

1660

एक सप्ताह बाद करवाई नही होने पर मुशहरी अंचल कार्यालय के समक्ष होगा घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम,जनता की आवाज कार्यक्रम के तहत 14 सदस्यीय कमिटी का हुआ निर्माण

मुजफ्फरपुर:  मुशहरी अंचल में व्याप्त भ्रष्टाचार,अफसरशाही और ऑनलाइन जमाबंदी में व्याप्त त्रुटियों के निराकरण किए हुए सर्वे स्वीकार नहीं है.इसके लिय जनता की आवाज के बैनर तले शुक्रवार को मुशहरी प्रखंड चौक के पास सैंकड़ो लोगो की मैराथन बैठक संपन्न हुई.जो कई घंटो तक चली.बैठक की अध्यक्षता सरपंच शंभू पाठक ने किया जबकि मंच संचालन पूर्व जिला पार्षद मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह ने किया.धन्यवाद ज्ञापन पूर्व मुखिया चंद्रकेश चौधरी ने किया.बैठक में निर्णय लिया गया की जमाबंदी और खतियान ऑनलाइन करने की जिम्मेवारी सीओ और संबंधित राजस्व कर्मचारी की थी.उनकी लापरवाही से हजारों लोगो की जमाबंदी डिजिटाइजेशन से छुटी.इनके और एजेंसी की लापरवाही से आधा से अधिक ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटियां है.

परिमार्जन में आवेदन करने के एक दो वर्षो बाद भी रिश्वत नही देने के कारण जमाबंदी में सुधार नहीं हुआ.अभी सर्वे शुरू हो गया है.बिना इन त्रुटियों के निराकरण किए हुए सर्वे सही नही हो सकता है.कई गांव का खतियान ऑनलाइन नहीं है.हजारों लोगो के पुराने दस्तावेज का दाखिल खारिज नही हुआ.अंचल कार्यालय में बिचौलिया हावी है.

बार बार अनुरोध करने के बावजूद अंचल अधिकारी द्वारा छूटी जमाबंदी के ऑनलाइन डिजिटाइजेशन नही किया गया और न जमाबंदी सुधार किया गया.इसलिए बैठक में निर्णय लिया गया की 4 सितंबर को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना देकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा. इसमें जिलाधिकारी से अनुरोध किया जाएगा की एक सप्ताह में मुशहरी अंचल की अराजक व्यवस्था को सुधार किया जाए.सुधार नहीं होने पर एक सप्ताह बाद मुसहरी अंचल सहित सभी कार्यालय का घेराव कर 48 घंटे का घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम किया जायेगा.

इसकी जानकारी देते हुए पूर्व जिला पार्षद मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि सैंकड़ो लोग इस बैठक में आए थे. उनमें कई पंचायत के पर्चा धारी थे जिनको अभी तक कब्जा नही मिला.उनकी जमाबंदी ऑनलाइन नहीं चढ़ी. परिमार्जन में आवेदन करने के 2 वर्ष बाद भी सुधार नहीं हुआ.इस बैठक में एक 15 सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया जो जमीन से जुड़े दस्तावेजों के सुधार के लिए आंदोलन की रूपरेखा तय करेगी.बिहार भूमि सर्वेक्षण की प्रक्रिया कैसे सरल और सुगम हो इस पर पदाधिकारी से बात करेगी.

इस कमिटी में सरपंच शंभू पाठक, जगदीश कुशवाहा,ललन कुशवाहा,विपिन शाही,अशोक मिश्रा, मो नूर आलम,धीरज ठाकुर,विश्वनाथ कुशवाहा,अमर प्रसाद सिंह,मनोज कुशवाहा आदि शामिल हैं.बैठक में उपस्थित लोगो में मुसहरी प्रखंड व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार उर्फ बनबारी सिंह,पूर्व प्रमुख पप्पू कुमार,पूर्व जिप मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह,जिप संतलाल पासवान,पूर्व मुखिया सुधीर सहनी,वामपंथी नेता रामवृक्ष राम,चंद्रकेश चौधरी,रामशरण भगत, अशोक मिश्रा,राजहंस यादव,फूलो पासवान,मनोज राय,गरीबनाथ राय,जगदीश कुशवाहा,मनोज कुशवाहा आदि शामिल थे.Crime Sach Khabar Muzaffarpur 



Post a Comment

Previous Post Next Post