पटना में घेराव करने गए BPSC अभ्यर्थी को पुलिस दौड़ा दौड़ा कर पीटा

पटना में घेराव करने गए बीएससी अभ्यर्थी को पुलिस दौड़ा दौड़ा कर पीटा


बिहार: पटना में BPSC ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया क्या है.
सोमवार को TRE -3 शिक्ष भर्ती परीक्षा में वन कैंडिडेट वन रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने बीपीएससी दफ्तर के बाहर पहुंचे थे.इसी दौरान प्रदर्शनकारियो और पुलिस में नोकझोंक हो गई.


अभ्यर्थियों को रोकने के लिए पुलिस ने बाल का प्रयोग किया जिसमें प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे. छात्र नेता दिलीप कुमार को हल्की चोटे आई है. पुलिस छात्र नेता दिलीप कुमार को थाने ले गया. अभ्यर्थी ने हाथों में तिरंगा लेकर पहुंचे थे. पुलिस छात्र नेता दिलीप कुमार रिहाई करने को लेकर अभ्यर्थियों ने सड़क पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे. थोड़ी देर बाद शिक्षक अभ्यर्थी एक बार फिर बीएससी ऑफिस की ओर बढ़े. उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया. प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पुलिस मारा.

पुलिस का बयान
सचिवालय सीडीपीओ सुनील कुमार ने कहा कि शिक्षक अभ्यर्थी बीएससी ऑफिस का घेराव करने आए थे. लगभग 100 की संख्या में वह लोग थे. ललित भवन के पास उनको रोक दिया गया.कुछ अभ्यर्थियों ने सड़क जाम कर दिया. तब उन्हें हटाया गया पुलिस बल का प्रयोग नहीं किया है.Crime sach khabar


Post a Comment

Previous Post Next Post