वैशाली: पिस्टन लेकर छात्रा स्कूल में आने को लेकर घटना सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार आपको बता दे की दसवीं की छात्रा स्कूल की छुट्टी की रिजल्ट सामने आने के लिए स्कूल बैग में छुपा कर पिस्टन लाई थी।
जैसा ही दूसरी घंटी समाप्त हुई वह क्लास से निकलकर पिस्टन लेकर रील्स बनाने लगी उसके बाद उसका हाथ ट्रिगर पर चल गया । और फायरिंग हो गई। स्कूल में मच गया अपरा तफरी छात्रा के स्कूल के परोस के कारण स्कूल प्रशासन मामले को दबाने की कोशिश किया।
उधर मामले की सूचना के बाद जांच के लिए विदुरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक नीलम कुमारी ने बताया कि 4 बज के 40 मिनट तक वह स्कूल में ही थी। जांच के बाद अगर कुछ पता चलता है। तो प्राथमिक की जाएगी वहीं थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि पुलिस इसकी जांच कर रही है।
ऐसी कोई फायरिंग की घटना की सूचना नहीं है। वही वीडियो अरुण कुमार ने बताया कि रिल्स बनाने के दौरान फायरिंग की घटना की गई जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी
ऐसी घटना बिहार में हमेशा अजीबो गरीबों कारनामों की वजह से सुर्खियां में रहा है।
Post a Comment