मुजफ्फरपुर मुशहरी प्रखंड के राजवाड़ा भगवान पंचायत के पीरमहम्मदपुर, रोशनपुर, चक्सलेम, राजवाड़ा डीह एवं भगवानपुर डढिया के ग्रामीणों ने ग्रामीण सड़क को मुख्य सड़क से जोड़ने को लेकर रविवार को बैठक किया गया
7 मई 2024 को सड़क निर्माण हेतु एसडीओ,पूर्वीमुजफ्फरपुर,बीडीओ, मुशहरी, बीएओ, मुशहरी, बीपीआरओ, मुशहरी,थानाध्यक्ष ,मुशहरी, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं कनीय अभियंता सभी पदाधिकारियों ने इस 5 गावों का भ्रमण कर ग्रामीणों के साथ बैठक किया और आश्वासन दिया कि लोक सभा चुनाव बाद, आचार संहिता समाप्त होने पर कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
कोई प्रगति नहीं होने पर दिनांक 21 अगस्त 2024 को 1021 ग्रामीणों का हस्ताक्षरित आवेदन जिलाधिकारी महोदय से मिलकर प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा तब जिलाधिकारी महोदय द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता से सड़क निर्माण हेतु जानकारी लिया गया संतोष जनक जवाब नही मिलने पर स्पष्टीकरण मांगा गया। अभी तक कार्यपालक अभियंता द्वारा सड़क निर्माण से संबंधित कोई प्रगति ग्रामीणों को नही बताया गया । जिससे ग्रामीणों ने आज बैठक कर अमरण अनशन करने का निर्णय लिया।
बैठक में राजकुमार सहनी, फगुनी सहनी, सुनैना देवी, रामसागर सहनी,ओमप्रकाश सहनी, ढोढ़ी सहनी, सुरेंद्र सहनी, राम शोभित सहनी, राम कृपाल मंडल, राजगीर कुमार, राजकुमार, नरेश सहनी, राहुल कुमार, जितेंद्र कुमार ,विमल सहनी इत्यादि सभी लोगो ने अपने, अपने विचार दिए।आज के बैठक में 5 गावों से लगभग 400 लोगो ने भाग लिया। Crime Sach Khabar
Post a Comment