Muzaffarpur में 73 पैक्स के द्वारा ‌2552 मीट्रिक टन ‌धान‌ संबंधित मिलरों को‌ हस्तांतरित नहीं किया गया

जिला पदाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने खरीफ मौसम वर्ष 2024- 25 के धान ‌अधिप्राप्ति का सफल एवं सुचारु संपादन सुनिश्चित करने हेतु डीसीओ, जिला प्रबंधक एसएफसी, एसडीओ पूर्वी/पश्चिमी, बीडीओ, बीसीइओ के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया।
1660

मुजफ्फरपुर बैठक में विगत वर्ष खरीफ मौसम 2023-24 की समीक्षा में पाया गया कि 73 पैक्स के द्वारा ‌2552 मीट्रिक टन ‌ धान‌ संबंधित मिलरों को‌ हस्तांतरित नहीं किया गया है परंतु मिलरों के द्वारा समतुल्य चावल (सीएमआर )सरकार को दे दिया गया है ‌ जिसके कारण मिलर का भुगतान लंबिपैक्सोंत है। इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को तीन दिनों के अंदर‌ धान हस्तांतरित करवाने का निर्देश दिया अन्यथा संबंधित पैक्स के विरुद्ध ‌ कठोर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। अनुमंडल पदाधिकारी को भी इस मामले की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया। एक सप्ताह बाद प्रगति की पुनः समीक्षा की जाएगी।

खरीफ मौसम 2024- 25 के धान अधिप्राप्ति हेतु‌ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि ज्यादा से ज्यादा किसानों रैयत/ गैर- रैयत का निबंधन करायें। इसके लिए किसान सलाहकार,‌ कृषि समन्वयक एवं बीसीइओ को जनहित में व्यापक प्रचार-प्रसार ‌ करने को कहा। विदित हो कि सरकारी दिशानिर्देश के अनुरूप ‌ 1 नवंबर 2024 से ‌धान अधिप्राप्ति का कार्य शुरू होगा और 15 फरवरी 2025 तक चलेगा। मुजफ्फरपुर जिला में अभी 145 पैक्स और पांच व्यापार मंडल द्वारा धान अधिप्राप्ति करने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है शेष पैक्सों द्वारा प्रस्ताव प्राप्त होना बाकी है। उन्होंने धान अधिप्राप्ति हेतु गैर प्रमादी क्रियाशील समिति का अविलंब चयन करने का निर्देश दिया है । जिलाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी /डीएम एसएफसी को 1 नवंबर से धान अधिप्राप्ति का कार्य ‌ शुरू करने हेतु सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने मिलों का रजिस्ट्रेशन तथा निबंधित मिलों का भौतिक सत्यापन समय पर कर लेने का निर्देश दिया है।

 उन्होंने बाढ़ प्रभावित‌ क्षेत्रों में जहां फसल अनुदान ‌की राशि दी जा रही है, वैसे क्षेत्रों में सावधानी बरतने को कहा।‌ ‌ किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला पदाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी/ जिला प्रबंधक एसएफसी को प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी ,कृषि समन्वयक आदि से आवश्यक समन्वय एवं सहयोग प्राप्त कर विभागीय दिशानिर्देश एवं मानक के अनुरूप ससमय अधिप्राप्ति का कार्य शुरू करने, सभी आवश्यक तैयारी कर लेने, सतत मानिटरिंग कर प्रगति लाने तथा शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ‌ गरीब लोगों को सरकारी अनाज निश्चित रूप से समय पर मानदंड के अनुरूप मिले। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को संवेदनशील होने तथा जवाबदेही से कार्य करने का निर्देश दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post