Muzaffarpur News चोरी के ट्रेक्टर पर ईंट के बीच में स्प्रिट के कई गैलन को छुपा रखा था। पुलिस ने जप्त किया

बिहार में एक तरफ जहां जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है।तो वही मुजफ्फरपुर जिले में शराब कारोबारी शराब निर्माण करने को लेकर बड़ी मात्रा में शराब बने वाली स्प्रिट उत्पाद को की टीम ने जप्त किया।

1440

 तस्कर पुलिस से बचने को लेकर चोरी के ट्रेक्टर पर ईंट के बीच में स्प्रिट के कई गैलन को छुपा रखा था।जिससे तस्करी कर जिले के कई प्रखंड में सप्लाई करने वाला था।

दरसल बेगूसराय मुजफ्फरपुर के उत्पाद विभाग की टीम ने मनियारी थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी कर एक ट्रैक्टर को पकड़ा ।जिसके के ढाला बॉडी के ईंट के बीच 35 लीटर का 34 गैलन स्प्रिट बरामदा हुआ।टीम ने करवाई करते हुए ।इस मामले में पुलिस के तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार तस्कर की पहचान मोहमद शमशाद और मानी शंकर कुमार के रूप में हुई है।जिसके पूछताछ के आधार पर टीम ने कई शराब कारोबारी की पहचान की है।जिसकी गिरफ्तारी को लेकर टीम आगे की करवाई में जुटी हुई है।

उत्पाद सहायक आयुक्त विजय शेखर दुबे ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि समस्तीपुर पर के रस्ते बेगूसराय से बड़ी मात्रा स्प्रिट लाई जा रही है। सूचना के सत्यापन के बाद मनियारी थाना के टोल प्लाजा के समीप घेर का पकड़ा है।उसमें क़रीब 1190 लीटर स्प्रिट मिला है।जिससे शराब बनाई जा सकती है। स्प्रिट की जांच करने को लेकर पटना भेज जा रहा है। स्प्रिट को ईंट के बीच के छुपाया गया था ।इसकी सप्लाई कांटी और मीनापुर क्षेत्र में किया जाना था।दो गिरफ्तारी हुई है।Crime Sach Khabar 

Post a Comment

Previous Post Next Post