अहियापुर थाना क्षेत्र के APEX PREP पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में संदिग्ध स्तिथि में एक 10 वर्षीय किशोर छात्र का शव पुलिस ने बरामद किया

मुजफ्फरपुर में संदिग्ध स्तिथि में एक 10 वर्षीय किशोर छात्र का शव हॉस्टल में मिला, परिजन हॉस्टल संचालक पर लगा रहे हत्या का आरोप!

1660


मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के APEX PREP पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में संदिग्ध स्तिथि में एक 10 वर्षीय किशोर छात्र का शव पुलिस ने बरामद किया हैं, बताया जा रहा हैं. की 2 वर्षो से सीतामढ़ी जिले के महेन्दवारा का रहने वाला छात्र अहियापुर थाना क्षेत्र के भीखनपुर स्तिथ APEX PREP स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था!

 मृतक छात्र की पहचान सत्यम कुमार के रूप में हुई हैं वही छात्र के परिजनों का आरोप हैं की छात्र की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया हैं और स्कूल संचालक के तरफ से इस घटना की सुचना भी नहीं दी गयी और जब किसी दूसरे द्वारा परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो सभी आनन फानन में स्कूल पहुंचे तो देखा की उसके रूम में ताला लटका पड़ा हैं.

और वहाँ से सभी फरार हैं वही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जाँच में जुट गयी हैं मौके पर SDPO 2 विनीता सिन्हा ने बताया की छात्र का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया गया हैं

और अभी तक जो जानकारी मिली हैं उसके अनुसार छात्र यहां रहकर पढ़ना नहीं चाहता था जिसके लिए पहले भी यहाँ से दो बार भागने का प्रयास कर चूका हैं परन्तु पुलिस सभी बिन्दुओ पर जाँच कर रही हैं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा की हत्या हैं या आत्म हत्या उसके बाद अग्रिम कारवाई की जाएगी Crime Sach Khabar 

Post a Comment

Previous Post Next Post