पटना में रे*प के बाद ना*बालिक की ह*त्या अपार्टमेंट के बाथरूम में मिला श*व आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर सड़क जाम की
पटना फुलवारी शरीफ इलाके में रे*प के बाद ना*बालिक लड़की की ह*त्या कर दी गई है.
श*व ल*ग्न अवस्था में अपार्टमेंट के बाथरूम में मिला है. लड़की अपार्टमेंट के एक फ्लैट में नौकरानी का काम करती थी.
सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने टायर जला कर पटना एवं सड़क को जाम कर दिया. वही घटना की सूचना मिलने के बाद फुलवारी शरीफ थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई.
और लोगों को शांत करने की प्रयास में जुट गई लेकिन आक्रोशित भीड़ ने पुलिस की बात मानने को तैयार नही हुई. सीनियर अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे हैं.
लड़की के शरीर पर नहीं थे कपड़े
परिजनों ने बताया कि नौसहा के बखो टोला स्थित
एक अपार्टमेंट में मोहम्मद साहिल के फ्लैट में पिछले 1 साल से कम कर रही थी. सोमवार की सुबह 10:00 लड़की काम करने के लिए गई थी. शाम 4:00 बजे तक घर वापस नहीं लौटी तो इसके बाद हम लोग अपार्टमेंट में पहुंचे. तो काफी खोजबीन की तो बाथरूम में डेट बड़ी मिली. शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था. परिजनों ने साहिल और उसके दोस्त को रे*प बाद ह*त्या का आरोप लगाया है.
पूछताछ के लिए पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.
वही फुलवारी शरीफ थाना के एडिशनल थाना प्रभारी दिवाकर कुमार ने बताया कि पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. Crime Sach Khabar Patna
Post a Comment