मुजफ्फरपुर में संदिग्ध स्थिति में एक व्यक्ति की हुई मौत, परिजन लगा रहे शराब पिला के मारने का आरोप
मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के बनघरा गाँव के एक वेयक्ति का शव संदिग्ध स्थिति में मीनापुर और सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर मिला, जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सुचना मृतक के परिजनों को दी गयी, मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गयी जिसके बाद पुलिस को इसकी सुचना दी गयी जिसके बाद
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए skmch मुजफ्फरपुर भेज दिया, वही मृतक के पुत्र ने जहरीली शराब पीला कर मार देने का आरोप वही के सीता देवी पति रामभूलाश सहनी पर लगाते हुए कहा की सुबह में घर से बोल के निकले थे की खेती करने के लिए बीज खरीद कर आता हु लेकिन 10 बजे सुचना मिली की उनका शव पड़ा हुआ हैं
वही पुरे मामले में मीनापुर SHO संतोष रजक ने बताया की fSL टीम को सुचना दें दी गयी हैं, जहरीले शराब से मौत होने से उन्होंने इंकार करते हुए कहा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट जो आएगा और परिजनों के द्वारा जो आवेदन प्राप्त होगा उसके बाद अग्रिम करवाई की जाएगी
Post a Comment