Muzaffarpur News: मीनापुर में आवेदनकर्ता को मालूम नहीं, और उसके नाम का हस्ताक्षर कर, कर दिया PDS दुकान के खिलाफ आवेदन

Bihar News आवेदनकर्ता को मालूम नहीं, और उसके नाम का हस्ताक्षर कर, कर दिया PDS दुकान के खिलाफ आवेदन 

1660

मुजफ्फरपुर में एक अधिकारियो द्वारा एक बड़ा ही कारनामा कर देने का मामला प्रकाश में आया हैं आपको बता दें की पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर प्रखंड क्षेत्र के राघोपुर पंचायत के एक PDS दुकान से जुड़ा हैं. 

1660

जहाँ सन 1995 से PDS की दुकान चला रहे प्रमोद पासवान के खिलाफ 4 ग्राहकों ने अनाज कम देने, अंगूठा लगा लेने के 15 दिन बाद आने को कहने और ग्राहक कुछ कहे तो उसपर झूठा मुकदमा कर देने का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड खाद आपूर्ति पदाधिकारी को मामले की जाँच करने का निर्देश दिया था.

जिसके बाद जाँच में सत्यता पाते हुए PDS दुकानदार प्रमोद पासवान के दुकान को निलंबित कर दिया गया परन्तु आवेदनकर्ताओ ने इस बात से इंकार करते हुए कहा की हमलोगो को कुछ पता नहीं हैं. 

1660

और न ही आवेदन पर हमलोगो का कोई हस्ताक्षर हैं किसी ने फर्जी तरीके से आवेदन पर हस्ताक्षर कर और आधारकार्ड का भी गलत तरीके से इस्तेमाल कर प्रमोद पासवान को फ़साने का काम किया हैं जिसके लिए आवेदनकर्ताओ ने जिला खाद आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन देकर यह ज्ञात कराया हैं की फर्जी हस्ताक्षर और फर्जी तरीके से डीलर प्रमोद पासवान को फ़साने का जो काम किया हैं.

उस पर उचित कारवाई की जाये, वही पुरे मामले में राशन दुकानदार प्रमोद पासवान ने मीडिया से बात करते हुए बताया की जब मुझे यह मालूम हुआ की मेरे ऊपर कम्प्लेन हुआ हैं तो मैंने इनलोगो से मिला तो इनलोगो ने अनभियता जताते हुए कहा की मैंने कोई कम्प्लेन नहीं किया हैं और सबसे बड़ी बात यह हैं की जो महिला निरक्षर हैं.

उसका हस्ताक्षर अंग्रेजी में किया हुआ हैं जिससे यह प्रतीत होता हैं की मेरे खिलाफ कोई बड़ी साजिश रची गयी हैं और मुझे बर्खास्त किया गया हैं, वही प्रमोद पासवान ने प्रखंड खाद आपूर्ति पदाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा की मुझसे 25 हजार रूपए उनके द्वारा माँगा गया था और दूसरी बात यह की अपनी जाती के लोगों की मदद करने की नियत से भी मेरे ऊपर झूठा कम्प्लेन कर फ़साने का काम किया गया,जिसके बाद जिला सम्हार्ता के यहां अपील दायर कर किया हु!

Post a Comment

Previous Post Next Post