Muzaffarpur News: निर्वाची पदाधिकारी तिरहुत स्नातक उपचुनाव

निर्वाची पदाधिकारी तिरहुत स्नातक उपचुनाव -सह - प्रमंडलीय आयुक्त श्री सरवणन एम‌ ने ‌ प्रमंडल स्तरीय गठित कोषांगों के नोडल पदाधिकारी के साथ आयुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक की।

1660

 

उन्होंने अधिकारियों को जिला स्तर पर गठित संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर अपने-अपने कोषांग से संबंधित विस्तृत कार्य योजना/ चेकलिस्ट तैयार करने तथा आयोग के दिशानिर्देश एवं मानक के अनुरूप सभी कार्य ससमय पूरा करने का निर्देश दिया।

इस क्रम में निर्वाची पदाधिकारी ने कोषांगवार अधिकारियों के साथ समीक्षा की तथा उनके कार्य एवं दायित्व से संबंधित संचालित कार्यों की जानकारी प्राप्त की तथा सभी अधिकारियों को अपने-अपने कार्य एवं दायित्व का जवाबदेही से निर्वहन करने को कहा। 

‌‌ प्रमंडल स्तर पर गठित कोषांग हैं - कार्मिक सेल, प्रशिक्षण सेल, वाहन सेल, ‌ मत पेटिका, मत पत्र, ‌ विधि व्यवस्था सेल, आदर्श आचार संहिता सेल, सामग्री सेल,‌ हेल्पलाइन सेल, मीडिया सेल एवं एमसीएमसी सेल, ‌ नामांकन सेल ,निर्वाचन सेल ‌ आदि है।

‌‌ इस अवसर पर आयुक्त के सचिव श्री अब्दुल हामिद,‌ उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री रत्नांबर निलय,‌ श्री धीरज कुमार उपनिदेशक सामाजिक सुरक्षा, श्री ललन ऋषि उपनिदेशक कल्याण, श्री शशि भूषण उपनिदेशक सांख्यिकी, श्री विनोद कुमार तिवारी वरीय कोषागार पदाधिकारी,‌ श्री वैशुर रहमान अंसारी जिला भविष्य निधि पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post