Sitamarhi news: महिंदवाड़ा थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक, एक साथ कई घरों को बनाया निशाना

सीतामढ़ी में चोरों का आतंक, एक साथ कई घरों को बनाया निशाना

1660

सीतामढ़ी जिले के महिंदवाड़ा थाना क्षेत्र के बिलन्दपुर गाँव का हैं जहाँ शनिवार की देर रात चोरो का आतंक देखने को मिला, चोरो ने उस रात गाँव के तीन लोगों के घर में घूस कर नगद सहीत जेवरात की चोरी कर ली, वही पीड़िता रामसखी देवी ने महिंदवाड़ा थाना में अज्ञात चोरो के खिलाफ आवेदन दिया हैं.

पीड़ित रामसखी देवी के देवर ने मदन प्रसाद ने बताया की रात को खाना खाने के बाद सभी लोग सो गए रात के 12 बजे के बाद और 3 बजे के पहले चोरो ने घर के पीछे से छत पर चढ़ कर रूम का ताला तोड़कर बेटी की शादी के लिए रखे जेवरात 2 लाख रूपए नगद चोरी कर ले गए, और इस रात को गाँव के ही 2 और घरों को चोरो ने निशाना बनाया और चोरी किया हैं इस चोरी मामले में लगभग 12 से 14 लाख रूपए का चोरी हुआ हैं!

वही स्थानीय सरपंच बबन कुमार ने इस चोरी कांड का घोर निंदा करते हुए कहा की हमलोग पता लगाने प्रयास कर रहे हैं,112 डायल पुलिस आयी थी

Post a Comment

Previous Post Next Post