टॉप टेन अपराधकर्मी हथियार के साथ गिरफ्तार जिले में फिर से बना रहा था गिरोह

टॉप टेन अपराधकर्मी हथियार के साथ गिरफ्तार जिले में फिर से बना रहा था गिरोह

1660

मुजफ्फरपुर: जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र का वांछित बदमाश रामप्रवेश महतो हुआ गिरफ्तार।बताया गया है कि मुजफ्फरपुर जिले के टॉप टेन अपराधकर्मी की सूची में था शामिल।हथियार की तश्करी मादक पदार्थ और विस्फोटक पदार्थ के रखने और इस्तेमाल करने के मामले में था फरार।इस दौरान में हथियार के साथ कारतूस और मोबाइल फोन बरामद,अपने गिरोह को फिर से सक्रिय करने की फिराक में था। लेकिन पुलिस को सूचना मिली कि फिर से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए प्लान बना रहा था लेकिन पकड़ा गया है।इसके पकड़े जाने के बाद से हाइवे पर लूटपाट और अन्य कई घटनाओं में कमी आएगी।


पूरे मामले में सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि जिला की पुलिस के द्वारा लगातार वांछित और फरार अपराधी के खिलाफ में अभियान चला रही है।और तो वही इसी क्रम में एक गुप्त सूचना मिली कि रामप्रवेश महतो फिर से अपने गिरोह को सक्रिय करने में लगा हुआ है।जिसके बाद से देर रात को करवाई में पकड़ा गया है।इसके पास से देशी पिस्टल, कारतूस,और मोबाइल बरामद किया गया है।इसके ऊपर में आधा दर्जन से अधिक लूट हत्या रंगदारी आर्म्स एक्ट छिनतई और हथियार की तश्करी करने का मामला दर्ज रहा है।इसके पकड़े जाने के बाद से आपराधिक घटनाओं में कमी आएगी और हाइवे पर लूट पाट की घटनाएं घटेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post