मुजफ्फरपुर में आपसी विवाद में दो बाइक सवार सात बदमाशों में एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया

मुजफ्फरपुर में आपसी विवाद में दो बाइक सवार सात बदमाशों में एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया है। घटना के अंजान देने के बाद बदमाशो ने बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया आक्रोशित लोगों ने दोनों बाइक को जला दिया|

1660

घटना की वजह से ग्रामीणों में अफरा तरफरी मची हुई है।घटना की सूचना पुलिस मौके पहुंचकर छानबीन शुरू कर दिया है।घायल को इलाज के skmch भेज दिया।घटना जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव है।जहा संजय राय को आपसी विवाद में उसके गांव के बदमाश अपने साथी के बाइक सवार होकर नया टोला गांव में गोली बारी की। गोलाबारी संजय को घायल हो गया।घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए।

जिसके बदमाश बाइक छोड़ कर मौके से फरार हो गया है। आकर्षित लोगों ने बदमाश के दोनों बाइक को आग लगा दिया। इसके बाद घटना की सूचना हथौड़ी थाने के पुलिसको दिया। सूचना के बाद हथौड़ी थाना के पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दिया वहीं घायल को इलाज के लिए SKMCH अस्पताल भेज दिया। जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति नाजुक बताई है। पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है


घायल के पिता राजनन्दन राय ने बताया कि अचानक गांव का एक बदमाश आया और गोली मार दिया। जिससे संजय राय घायल हो गया है।घायल को तीन गोली लगी है।इलाज के skmch लाए है। डॉक्टर स्थिति नाजुक बताया है ।

हथौड़ी थाना प्रभारी सदरे आलम ने बताया कि गोलीबारी की सूचना प्राप्त हुई थी पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है ग्रामीणों ने बताया कि 7 लोग 2 बाइक से सवार होकर आए हुए थे और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया।लोगो ने बदमाशों की गाड़ी को जला दिया है। प्लीज आगे की जांच में जुटी हुई है घायल को अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post