विनायक गौतम नें बताया की,कई विपक्षी पार्टी के नेताओं ने दिया है समर्थन

विधान परिषद उपचुनाव: डॉ विनायक गौतम नें बताया की,कई विपक्षी पार्टी के नेताओं ने दिया है समर्थन, गदगद हुए प्रत्याशी, कहा- पक्की होगी जीत

1660

मुजफ्फरपुर।
तिरहुत विधान परिषद उपचुनाव अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। 5 दिसम्बर को चुनाव का दिन निर्धारित है। जन सुराज के प्रत्याशी डॉ विनायक गौतम ने मतदाताओं को एकजुट करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है। उन्होंने तिरहुत के सभी चार जिले मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी व शिवहर में जगह-जगह मतदाता मिलन समारोह किया है।


वहीं, दूसरी तरफ जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर लगातार तिरहुत निर्वाचन क्षेत्र में कैंप किये हुए हैं। कार्यकर्ताओं को एक्टिव करने के साथ विपक्षी पार्टी के नाराज चल रहे नेताओं को भी अपनी तरफ करने में लगे हैं। 

इससे वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर व मुजफ्फरपुर के कई विपक्षी पार्टियों के बड़े-बड़े नेता डॉ विनायक गौतम के समर्थन में खुलकर आ गये है। वही नेताओं का कहना है कि विनायक गौतम से बेहतर कोई और उम्मीदवार नहीं है। विनायक गौतम ने अपना पूरा जीवन एक डॉक्टर के रूप में जनता की सेवा में लगा दिया। अब उन्होंने लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति का रास्ता चुना है। उनके द्वारा उठाया गया यह एक साहसिक कदम है. डॉ विनायक, कहा- पक्की होगी जीत

जन सुराज समर्थित प्रत्याशी डॉ विनायक बड़े नेताओं से समर्थन मिलने के बाद गदगद है।
उनका कहना है कि ईमादारी से मेहनत करने का फल मिलता है। उन्होंने कहा कि अब राजनीति में पूरी ईमानदारी से सेवा करेंगे। राजनीति मेरे लिए जनता की सेवा करने का दूसरा जरिया है। जन सुराज का अभियान सिर्फ सत्ता हासिल करना नहीं है बल्कि हमारा संकल्प बिहार में बदलाव लाना है। हालांकि इस लड़ाई में किसकी होती है. जीत Crime Sach Khabar Muzaffarpur 
1660






Post a Comment

Previous Post Next Post