मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के पताही गांव में बुधवार की देर शाम छत से पानी गिराने को लेकर मामूली विवाद में
मां बेटे की गो//ली मा/रकर ह//त्या।
वही परिजन इलाज के लिए SKMCH लेकर गए जहा
डॉक्टरों ने मृत घोषित बताया।
वही घटना को लेकर गांव में तनाव है।
गोलीबारी की सूचना पर पहुंची सिटी sp विक्रम सिहाग DSP TOWN 2 विनीता सिन्हा सदर थाना पुलिस के साथ पहुंच छानबीन शुरू कर दिया है।।
सदर थाना की पुलिस गांव में कैंप कर रही है।
घटना के संबंध में सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के पताही हरि गांव में नाले का गंदा पानी बहाने को लेकर मदन शाह का उसके पड़ोसी से विवाद हो गया दोनो में पूर्व से जमीनी विवाद भी चल रहा था । इस बात को लेकर बुधवार की देर शाम दोनों परिवारों के बीच विवाद खड़ा हो गया । देखते ही देखते पड़ोसी अमर कुमार ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसमें गोली लगने से मदन शाह की पत्नी जानकी देवी (50)और उसका पुत्र रोहित कुमार( 23) गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान दोनों कि मौत हो गई है।
SP विक्रम सिहाग ने बताया कि देर शाम को सूचन प्राप्त हुआ की दो पक्षों में लड़ाई हुई हुआ है।जिसमे पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष को लोगो पर फायरिंग किया है ।जिसमे गोली लगने की वजह से रोहित कुमार और उसकी का मौत हो गया है।शव को पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया गाय।
घटना की जांच FSL टीम के द्वारा किया गया है।घटना का प्रारंभिक कारण सामने आया है कि दोनों पक्षों के बीच पानी को लेकर विवाद हुआ है। छत से पानी दूसरे पक्षों पर गिरता है ।इसी का विवाद है।इसी को लेकर पिछली दो तीन दिन से लड़ाई झगड़ा हो रहा था।पुलिस ने घटना स्थल से पांच खोखा बरामद किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। CRIME SACH KHABAR
Post a Comment