मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के अवसर पर होनेवाली समीक्षा बैठक की तैयारी

 जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने नरौली पंचायत सरकार भवन एवं मुसहरी प्रखंड कार्यालय में आयोजित ग्राम शिविर में प्राप्त आवेदन के शत प्रतिशत निष्पादन कराने तथा माननीय मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के अवसर पर होनेवाली समीक्षा बैठक की तैयारी हेतु अधिकारियों के साथ बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिया।

1660

16 दिसंबर से 19 दिसंबर तक नरौली/ मुशहरी प्रखंड मे शिविर का आयोजन कर जनता की शिकायतों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किये गये थे। इसमें कुल 4096 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से 2793आवेदन का निष्पादन कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने शेष आवेदनों के नियमानुकूल निष्पादन हेतु विभागीय अधिकारी से आवेदन की प्रकृति एवं कृत कार्रवाई के बारे में पूछताछ की तथा अविलंब नियमानुसार अपेक्षित कार्रवाई करने तथा निष्पादन का निर्देश दिया। साथ ही योग्य लाभुकों को योजना से लाभान्वित करने को कहा। यद्यपि अन्य प्रखंडों में भी शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों की शिकायतों एवं समस्याओं का समाधान नियमित रूप से किया जा रहा है।

1660

मुरौल प्रखंड में आयोजित ग्राम शिविर में 20 दिसंबर को 28आवेदन तथा 21 दिसंबर को 28 आवेदन प्राप्त हुए । अर्थात मुरौल में कुल 61 आवेदन प्राप्त हुए जिस पर नियमानुसार अपेक्षित कार्रवाई की गई। 


27 दिसंबर को माननीय मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान मुजफ्फरपुर आगमन एवं इस अवसर पर होनेवाली समीक्षा बैठक की तैयारी के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों से विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों से प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है ताकि समीक्षा बैठक हेतु रिपोर्ट संधारित किया जा सके। 

बैठक में नगर आयुक्त श्री विक्रम वीरकर ,उप विकास आयुक्त श्री श्रेष्ठ अनुपम ,अपर समाहर्ता राजस्व श्री संजीव कुमार ,अपर समाहर्ता आपदा श्री मनोज कुमार ,अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री सुधीर कुमार सिन्हा , सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार सहित सभी तकनीकी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post