Muzaffarpur Accident: अहियापुर में बस की चपेट में आने से सिम विक्रेता की मौत

अहियापुर में बस की चपेट में आने से सिम विक्रेता की मौत

मुजफ्फरपुर। अहियापुर थाने के संगमघात स्थित एनएच 57 पर शनिवार की दोपहर बस की चपेट में आने से मोबाइल सिम व्यवसाय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

1660

रोड पर ही शव का चित्रा उड़ गया। इस घटना से एनएच जम हो गई।मौके पर पहुंची अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक मीनापुर थाने के नेउरा गांव के 25 वर्षीय शशि रंजन कुमार है। उधर पुलिस ने बस को जप्त कर लिया है।चालक फरार है। बस सरकारी है।

1660

इधर इस मामले में मृतक के पिता के बयान पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया।

मृतक के पिता सुबोध प्रसाद ने पुलिस को बताया उसे तीन पुत्र है।बड़ा शशि रंजन कुमार है।उसे छ माह पूर्व शादी हुआ था।फिलहाल मोबाइल सिम बिक्री का धंधे करता है। शनिवार की दोपहर वह शहर से घर लौट रहा था।उसी दौरान  पीछे से आ रही सरकारी बस के चालक ने ठोकर मार दिया जिससे मौके पर ही शशि रंजन कुमार की मौत हो गई। थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया सड़क दुर्घटना में युवक का मौत हो गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दी गई है. Crime Sach Khabar 

Post a Comment

Previous Post Next Post