Muzaffarpur News: मुशहरी पीओ बीमार है तो कहाँ ईलाजरत है वहाँ का लाईव लोकेशन भेजिए

मुशहरी पीओ बीमार है तो कहाँ ईलाजरत है वहाँ का लाईव लोकेशन भेजिए 
1660

पंचायत सरकार भवन निर्माण की बकाया राशि अब तक लंवित क्यों, डीडीसी साहब इसे आप गंभीरता से देखें : डीएम

मुजफ्फरपुर: मुशहरी में मुख्यमंत्री की संभावित यात्रा को लेकर शाम करीब पांच बजे डीएम का बड़ा काफिला मुशहरी प्रखंड के नरौली सेन मे समाज कल्याण विभाग द्वारा निर्मित भवन को देखने डीएम पहुंचे। अंदर प्रवेश करते ही डीएम सुब्रत कुमार सेन की नज़र हाइ वोल्टेज तार उस परिषर से गुजर रही है उस पर पड़ा। 

उन्होंने पास मे मौजूद विद्युत् विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता को कहा की क्या इस हाई वोल्टेज़ तार को अलग शिफ्ट या कोई कवर नुमा लगा दिया जाए जिसमे खर्च भी कम आए कीजिए। 

1660

वैसे अधीक्षण अभियंता विद्युत् से भी डीएम ने बात की एवं कहां की सोमवार को इस मामले मे एम डी से बात करेंगे। उसके बाद मुखिया पति से कहा की कोई ऐसा स्थान दिखाइए की जहां पंचायत सरकार भवन, जीविका भवन, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सहित पोखर भी पास मे हो। मुखिया पति ने बताया की पोखर तो उक्त स्थल पर नहीं है। पंचायत सरकार भवन एवं अन्य भवन है। वहाँ से डीएम का काफिला नरौली डीह केलिए प्रस्थान किए। 

वहाँ पहुँच कर भवन को देख कर कहा की जल्द इन निर्मित भवनों को रंगाई पुताई कराकर कम्प्लीट करें। तब मुखिया पति रौशन कुमार ने कहा की सर निर्माण तो सरकार भवन का हो गया है लेकिन अब तक करीब डेढ़ वर्ष से राशि केलिए दौड़ते दौड़ते थक चुके है। 

इस बात पर डीएम ने कड़ा रुख करते हुए कहा की जिला पंचायती राज विभाग के नाज़िर को निर्देश दे की जल्द राशि का भुगतान करें नहीं तो फिर वेतन बंद कर दिया जाएगा। उच्तर विद्यालय बिन्दा मे जमीन उपलब्ध है वहा खेल का मैदान निर्माण की स्वीकृति दी जा चुकी है, कार्य को जल्द शुरू करें। इसी वक्त पी ओ मुशहरी को डीएम ने खोजा तो मनरेगा जे ई अली अख्तर ने बताया की उनकी तबियत खराब है तब डीपीओ मनरेगा को निर्देश दिया की आप उनके पास जाकर लाईव लोकेशन भेजिए।
1660

1660


Post a Comment

Previous Post Next Post