मुजफ्फरपुर में बहन से अफेयर पर दोस्त की हत्या: बांध किनारे बुलाकर गला घोटकरमार डाला,वारदात के साथ दिन बाद चार गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र में बीते 3 दिसम्बर को महेश्ववारा गांव में मिले अज्ञात शव की पहचान कर पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने अपनी तकनीकी और मानवीय सूचना के संग्रह के आधार पर इस हत्या में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए सभी आरोपी सीतामढ़ी जिले के रुन्नी सैदपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले है और घटना को मुजफ्फरपुर जिले में आ कर अंजाम दिया और फिर हत्या करके शव को बाइक पर लोड करके बांध के पास फेंक दिया था। मृतक की पहचान 22 वर्षीय नीरज कुमार के रूप में की गई है। ग्रामीण SP विद्या सागर ने प्रेस कांफ्रेंस करके मामले की दिया जानकारी।
दअरसल बीते दिनों 3 दिसम्बर को औराई थाना क्षेत्र में मिले एक युवक की अज्ञात शव बरामद मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।इस मामले में हत्या में शामिल चार लोग को गिरफ्तार किया गया है जो इस हत्या को अंजाम दिया था।यही नहीं हत्या को अंजाम देने वाले कोई और नहीं बल्कि मृतक नीरज कुमार के दोस्त ही थे।जो इस बात से नाराज थे कि मृतक उनसे दोस्ती करके एक आरोपी गुड्डू कुमार की बहन से प्रेम प्रसंग था और मृतक इस बात को जानकारी मिली कि। उसके दोस्त को वह मृतक उसकी बहन को लेकर के कई तरह की फब्तियां कसता है। जिसको लेकर वह नाराज था और फिर जिसके बाद आरोपी गुड्डू कुमार ने अपने एक दोस्त प्रमोद को इस बात को बताया और फिर नीरज कुमार को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया है और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।और फिर उसके शव को लेकर बाइक पर लोड करके एक सुनसान जगह पर लाकर फेंक दिया और मौके से भाग गया।
ग्रामीण SP विद्या सागर ने इस मामले में बताया कि इस घटना को लेकर हमलोग ने बहुत ही बारीकी से जांच और अनुसंधान किया है।जिसके बाद इस कांड का खुलासा किया गया है।इसमें एडिशल SP ईस्ट सहरियार अख्तर,प्रशिक्षु DSP सह थाना प्रभारी औराई के अभिजीत अलकेश ने करवाई किया है और इस मामले का खुलासा कर लिया है।इस मामले में सीतामढ़ी जिले के रहने वाले चार आरोपी की गिरफ्तारी किया गया है। बहन से प्रेम प्रसंग होने से नाराजगी को लेकर हत्या को अंजाम दिया गया था।इस मामले का सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया गया है।
Post a Comment