Tirhut MLC: डॉ.विनायक गौतम का बड़ा बयान, कहा- तिरहुत की जनता पर थोपा जा रहा बाहरी कैंडिडेट

विधान परिषद उपचुनाव: डॉ. विनायक गौतम का बड़ा बयान, कहा- तिरहुत की जनता पर थोपा जा रहा बाहरी कैंडिडेट; मैं सैलरी नहीं लूंगा, सभी रुपये शिक्षण संस्थान को सौंप दूंगा

1660

वैशाली। तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में हो रहे विधान परिषद उपचुनाव के लिए जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी डॉ विनायक गौतम लगातार लोगों के बीच जाकर उनसे संवाद कर रहें है। वहीं, आम लोगों से समर्थन भी मांग रहें है। साथ ही, लोगों से शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करने का वादा भी कर रहें है। 

डॉ. विनायक गौतम आज वैशाली जिले के गोरौल पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यकर्ता मतदाता मिलन समारोह आयोजित किया। इस आयोजन में डॉ. गौतम ने कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगो के साथ संवाद किया। इसके साथ ही कई अहम बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की और आगामी चुनाव को लेकर मतदाताओं से मतदान करने की अपील की।

 तिरहुत की जनता पर थोपा जा रहा बाहरी कैंडिडेट

1660

मीडिया से बात करते हुए डॉ. विनायक गौतम ने कहा कि तिरहुत की जनता-जनार्दन सब समझ रही है। ये शिक्षित लोगों का चुनाव है। प्रशांत किशोर जी की सोच के तहत पांच कैंडिडेट में से जन सुराज का उमीदवार चुना गया है। बाकी पार्टी जाति देखकर उम्मीदवार उतार रही है। एक बड़ी पार्टी तो बाहरी उम्मीदवार को तिरहुत की जनता पर थोप रही है। हालांकि, यहां की जनता सब कुछ समझ रही है। 

मैं सैलरी नहीं लूंगा, सभी रुपये शिक्षण संस्थान को सौंप दूंगा

उन्होंने आगे कहा कि, मैं चुनाव जीतने के बाद कोई भी सैलेरी नहीं लूंगा। हालांकि, अपनी सैलरी सरकारी खजाने में भी नहीं दूंगा। क्योंकि, इसके बीच मे भी दलाल लोग लगे हुए है। मैं अपनी सैलरी ज्यो का त्यों शिक्षण संस्थान को दे दूंगा।

डॉ विनायक गौतम ने वैशाली के विभिन्न क्षेत्र जैसे गोरौल, वैशाली प्रखंड स्थितनिजी विद्यालय,लालगंज नगर परिषद क्षेत्र, हाजीपुर सदर, एवं भगवानपुर प्रखंड के रतनपुरा गांव में सभा को संबोधित किया, Crime Sach Khabar Muzaffarpur 

1660


1660


Post a Comment

Previous Post Next Post