एक्सपर्ट पब्लिक स्कूल सह साईंस कोचिंग में 76वें गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
एक्सपर्ट पब्लिक स्कूल सह साईंस कोचिंग में देश की एकता, अखंडता एवं लोकतंत्र की अजेयता को समर्पित 76वें गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
जिसके मुख्य
अतिथि विद्यालय कोचिंग के व्यवस्थापक अमोद कुमार एवं विशिष्ट अतिथि विद्यालय की शिक्षिका रौनक , अंजली कुमारी एवं कोचिंग के शिक्षक गण दुर्गेश सर गुड्डू सर , राकेश सर के द्वारा संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन किया गया। वही मंच संचालन कोचिंग की छात्रा पायल कुमारी और ललिता कुमारी के द्वारा सयुंक्त रुप से किया गया रंगोली का कार्यक्रम किया गया साथ ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गीत की प्रस्तुति के साथ देश की आन, वान और शान का प्रतीक तिरंगा को सलामी दिया
मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा झंडा गीत के साथ साक्षी कुमारी ने बारी-बारी से परेड के साथ-साथ आकर्षक एवं मनमोहक झांकी प्रस्तुत करते हुए राष्ट्र के अक्षुण्ण एकता और समर्पण का प्रतीक तिरंगा को सलामी दिया । उसके बाद देश भक्ति से सराबोर कोचिंग के छात्र - छात्राओं जैसे मुस्कान, अनीशा, मनीषा,कोमल , गुड़िया, प्रीति, सुमन, एवं पूजा,आरती कुमारी द्वारा एक से बढ़कर एक देश भक्ति, गीत, संगीत और भाषण की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। अपने संबोधन में कहा शिक्षा सिर्फ नौकरी पाने का उद्देश्य नहीं बल्कि अपनी सभ्यता और संस्कृति से अलंकृत होना अनिवार्य है। वहीं वे ज्योति से ज्योति से जलाते चलो, प्रेम की गंगा बहाते चलो की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए I दुर्गेश सर ने कहा - जरूरत है बड़े स्वप्न के साथ शिक्षित हो, कठिन परिश्रम और अपना बहुमूल्य योगदान देकर अपने देश को समर्पण की I शिक्षक ने कहा
हम हैं भारतीय, यही हमारा सदियों का ठिकाना I
एकता की शक्ति से, हमें है हर मुश्किल को सह जाना
तिरंगे की शान बढ़ाएंगे, इसकी हम रक्षा करेंगे I
हम हैं भारतीय, हर दिल में ये अरमान है II
मौके पर कोचिंग के शिक्षक गुड्डू सर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा सूरज की किरणों जैसे चमको तुम,
हर अंधकार को उजाले से हराओ तुम
शिक्षा के आँगन से लेकर दुनिया तक,
हर मुकाम को अपने नाम से सजाओ तुम I उन्होनें कहा - अभिभावक ने जिस तरह विद्यालय पर विश्वास कर सहयोग और समर्थन दिया, इसके लिए वे हमेशा अभिभावक के विश्वास पर खड़े उतरने के लिए प्रतिबद्ध हैं I मौके पर मौजूद थे विद्यालय एवं कोचिंग के सभी शिक्षक दुर्गेश सर,गुड्डू सर राकेश सर जैसे - विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षिका अंजलि मिस ,रौनक मिस के साथ, नीतीश , आशीष, अभिषेककुमार, अविनाश कुमार, विवेक रंजन, कंचन कुमारी, प्रीति कुमारी, शिवम् कुमार, चिंटू कुमार, धनंजय कुमार, अमन, सुधीरकुमार, राहुल कुमार, प्रिंस कुमार छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं।
Post a Comment