दादी एमरजेंसी में थी भर्ती, पोते ने जल्दबाजी में अस्पताल परिसर में ही रचाई शादी, दो घंटे बाद दादी की हुई मौत
मुजफ्फरपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल SKMCH में मिठनपुरा की गीता देवी की अचानक तबियत बिगड़ गयी जिसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के किये अस्पताल में भर्ती कराया, ज्यादा स्थिति ख़राब होने के कारण पोते की शादी आनन फानन में SKMCH परिसर के शिव मंदिर में ही शादी कड़ा दिया
आपको बता दें की मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा की गीता देवी के पोते की शादी अगले माह मिठनपुरा में ही होने वाली थी, लेकिन इसी बीच दादी गीता देवी की तबियत बिगड़ गयी जिसके बाद परिजनों को ऐसा लगा की कही इलाज के दौरान मौत हो जाएगी तो फ़िर शादी नहीं हो पायेगी इसलिए दादी की जिंदगी में ही शादी कर देना उचित होगा फ़िर क्या था
लड़की पक्ष के लोगों को SKMCH में बुलाया गया और आनन फानन में अस्पताल परिसर के शिव मंदिर में शादी करा दी गयी जिसके बाद लड़का, लड़की अपनी दादी का आशीर्वाद लेने अस्पताल के कोविड वार्ड में इलाज़रत दादी के पास पहुंचे, जहाँ इस दृश्य को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ परी हालांकि सबसे बड़ी बात तो यह रही की शादी होने के महज दो घंटे बाद ही दादी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया!
पूरी खबर देखने के लिए लिंग को टच करें
https://youtu.be/A5PzJfjLwiQ
Post a Comment