मुशहरी प्रखंड चौक पर मंगलवार को एक निजी नर्सिंग होम में बंध्याकरण ऑपरेश को पहुंची महिला की मौत के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने नर्सिंग होम में तोड़फोड़ की। भारी बबाल काटा।
तत्काल मौके पर मुशहरी थनाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता सदलबल पहुंचे। तबतक नर्सिंग होम को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त किया जा चुका था।
घटना की बाबत मृतका पूनम देवी (26 वर्ष) के पति मुसापुर, जन्दाहा, वैशाली निवासी विकास कुमार, पिता स्थानीय बेदौलीया, मुशहरी निवासी रामसेवक सहनी और भाई राकेश कुमार ने बताया कि मृतका पूनम सोमवार को अपने ससुराल से यहां अपने मायके बंध्याकरण आपरेशन कराने आई थी। मंगलवार की सुबह प्रखंड चौक स्थित मिथिला नर्सिंग होम में संचालक दीपक कुमार से दोनों पति पत्नी आपरेशन के लिये बात करने पहुंचे। यहां दीपक ने पूनम का खून जांच के लिये लिया। उसके बाद एक बजे बुलाया। एक बजे पहुंचने पर पूनम को नर्सिंग होम में एडमिट कर लिया। उसके पति विकास ने बताया कि उसने पूनम को एक सुई दिया। थोड़ी देर बाद बोला कि उसकी हालत ठीक नहीं है। शहर ले जाना होगा।
उसने खुद ही एम्बुलेंस बुलाया और पूनम को उसके साथ लेकर जुरण छपरा एक निजी क्लिनिक में ले गया। वहां डॉक्टर ने उसे मृत बताया। मृतका के पति सहित, माता पिता भाई ने बताया कि पूनम की मौत मुशहरी में ही सुई देने के बाद हो गई थी। संचालक अपनी जान बचाने की नीयत से उसे यहां से रेफर करते हुए शहर ले गया
इधर फोन पर मामले की जानकारी मिलते ही मृतका के भाई, बन्धु और स्थानीय ग्रामीणों की बड़ी भीड़ मिथिला नर्सिंग होम के सामने प्रखंड चौक पर जमा हो गई। सभी उग्र थे। भीड़ ने नर्सिंग होम में घुसकर उसमें तोड़फोड़ की। आपरेशन थिएटर, चिकित्सक कक्ष आदि तोड़ दिया। जानकारी मिलते ही मुशहरी थनाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता सदलबल मौके पर पहुंचे। उन्होंने उग्र भीड़ को शांत कराया। इसी बीच शहर से एम्बुलेंस से मृतका का शव लेकर उसका पति भी मुशहरी पहुंच गया। शव देखकर लोग एक बार फिर उग्र हो गए। पुलिस को पुनः मेहनत कर भीड़ को शांत करना पड़ा।
थनाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि भीड़ को शांत कर लोगों को वापस भेज दिया गया है। मृतका के पति शव लेकर वापस अपने गांव मुसापुर, जन्दाहा चले गए हैं। आवेदन मिलने के बाद आगे करवाई की जाएगी।
इधर स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार मामले में कुछ जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा पंचायत कर मामले को रफादफा करने की करवाई शुरू कर दी गई है।
Post a Comment