प्रधानमंत्री आवास योजना: 30 पंचायत के आवास सहायक, पीआरएस, पंचायत सेवक के फरवरी माह का वेतन स्थगित

30 पंचायत के आवास सहायक, पीआरएस, पंचायत सेवक के फरवरी माह का वेतन स्थगित

 17 फरवरी तक सुधार लाने का डेडलाइन तय, अन्यथा होगा अनुबंध रद्द

 प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत SC/ST टोलों में सर्वे का है मामला

पंचायत स्तर पर खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा खिलाड़ियों की प्रतिभा को विकसित कर पहचान दिलाने हेतु सभी पंचायत/ नगर निकाय में खेल क्लब के गठन की प्रक्रिया शुरू

जिला पदाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने ‌ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को गरीब, जरूरतमंद एवं कमजोर वर्ग के व्यक्तियों के प्रति गंभीर एवं संवेदनशील होने तथा विशेष अभिरुचि लेकर योग्य लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से लाभान्वित करने का निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस सर्वे 2024 में अनुसूचित जाति/जनजाति के पात्र लाभुकों का सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया गया है

 ताकि बेघर लोगों को इस योजना के तहत आवास उपलब्ध कराया जा सके। इसे कार्य रूप देने हेतु जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर प्रखंडवार पंचायतों में सर्वेक्षण की अद्यतन स्थिति एवं प्रगति की समीक्षा की। 

उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को पंचायतों का विजिट कर महादलित टोलों का सर्वेयर के साथ भ्रमण करने एवं सर्वोच्च प्राथमिकता देकर गरीब एवं समाज के कमजोर वर्ग के हित में मिशन मोड में सर्वे का कार्य पूरा करने को कहा। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को न्यूनतम 50% की उपलब्धि प्राप्त करने का सख्त निर्देश दिया। सर्वेक्षण के कार्य में ग्रामीण आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक तथा पंचायत सेवक को सर्वेयर के रूप में दायित्व दिया गया है। प्रखंडवार सर्वेक्षण कार्य की समीक्षा में पाया गया कि मीनापुर में 22% ,औराई में 22%, कटरा में 22% ,मुरौल में 25%, सकरा 25%, कुढ़नी 26%, बंदरा 28%, गायघाट 28%, सरैया 28% , मुसहरी 35% प्रदर्शन पाया गया। इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने जिलांतर्गत विभिन्न प्रखंडों के ‌ 30 पंचायत में कार्यरत सर्वेयर ‌ (आवास सहायक/ पंचायत रोजगार सेवक/ पंचायत सचिव) के फरवरी माह का वेतन/ मानदेय स्थगित करने का निर्देश दिया। इसके लिए ‌ संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने प्रखंडाधीन संबंधित पंचायत के सर्वेयर का मानदेय/ वेतन स्थगित करने संबंधी अनुपालन सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया गया है।साथ ही कड़ी हिदायत दी गई है कि सभी सर्वेयर 17 फरवरी तक अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करें अन्यथा कार्यप्रणाली में सुधार नहीं होने पर उनका अनुबंध रद्द कर दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने डीआरडीए डायरेक्टर को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्य में अपेक्षित सुधार लाने का निर्देश दिया है। साथ ही उप विकास आयुक्त को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर प्रभावी प्रगति लाने को कहा है।

जिलाधिकारी ने सामाजिक सुरक्षा के तहत राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, कबीर अंत्येष्टि योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में हर प्रखंड के हरेक पंचायत से 5 आवेदन प्राप्त करने तथा आनलाइन कराने का निर्देश दिया है।

मुजफ्फरपुर जिले के सभी ‌373 ग्राम पंचायतों एवं 7 ‌ नगर पंचायतों में स्पोर्ट्स क्लब का गठन किया जाना है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी को अपने अपने प्रखंडाधीन पंचायतों में ‌ खेल क्लब का अति शीघ्र गठन कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का सख्त निर्देश दिया गया है। 
पंचायत में खेल क्लब के गठन के माध्यम से पंचायत स्तर पर खेल गतिविधियों को बढ़ावा देना, उनकी प्रतिभा को विकसित करना तथा पंचायत स्तर से लेकर जिला , राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर ‌खिलाड़ियों को पहचान दिलाना है।

बैठक में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक श्री संजय कुमार एवं श्री अभिजीत कुमार चौधरी, जिला खेल पदाधिकारी श्री राजेंद्र कुमार उपस्थित थे तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी ग्रामीण आवास सहायक, पंचायती रोजगार सेवक, पंचायत सेवक संबद्ध थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post