मुजफ्फरपुर: कटरा दरगाह चौक के पास मंगलवार को चाकूबारी घायल से 50 हजार रुपया छिना

मुजफ्फरपुर जिला के कटरा थाना क्षेत्र के कटरा दरगाह चौक के पास मंगलवार को शाम 7 बजे के करीब जमीनी विवाद में चाकूबारी घायल से 50 हजार रुपया छिना

7580


अरविंद कुमार ने बताया कि पूर्व से चल रहे जमीनी विवाद में मंगलवार को शाम 7:00 के करीब दरगाह चौक पर घूमने गए थे वहां अचानक गाली गलौज के साथ महेश सहनी पिता बैजनाथ साहनी, दिनेश सहनी, शंकर सहनी और राजीव कुमार पिता गणेश सहनी और अन्य लोग मिलकर मुझे चाकू से सीने पर हमला कर दिया

जिससे मैं लहू लूहान हो गया राजीव कुमार पिस्टन दिखाया और मेरे पॉकेट से ₹50 हजार रुपया छीन लिया मुझे घायल देख मेरे पिता सेवक सहनी,भाई पिंटू कुमार, चाचा शिव शंकर सहनी बचाने पहुंचे. उन पर भी चाकू से हमला कर दिया सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए

7580

लोगों द्वारा इलाज के लिए कटरा PHC में भर्ती करवाया गया जहां स्थिति गंभीर होने के कारण कटरा के डॉक्टर ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया जिसमें मेरे चाचा शिव शंकर सहनी का स्थिति गंभीर है. जो एसकेएमसीएच में भर्ती है.इलाज के बाद एसकेएमसीएच ओपी में पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया 


वही कटरा थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस गई थी, जांच कर लिया गया है. आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी

 

Post a Comment

Previous Post Next Post