मुजफ्फरपुर में महिला से जेवर के बदले नोट बातकर थमाया कागज का बंडल

मुजफ्फरपुर में महिला से जेवर के बदले नोट बातकर थमाया कागज का बंडल, डॉक्टर से इलाज कराने आई महिला से ठगी, बोली गद्दी दिखाकर उतरवाया जेवर 

मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के जुडन छपरा स्थित जिला परिषद मार्केट में डॉक्टर को दिखाने आई महिला से ठगी हुई है. महिला को झांसा देकर उचक्कों ने जेवर उतरवा लिया और नोट के बदले कागज का बंडल थमा दिया 

महिला मुशहरी थाना क्षेत्र के नवादा गांव के रहने वाली है. महिला सरस्वती देवी अपनी नंद शकुंला देवी साथ डॉक्टर के पास इलाज कराने आई थी. इसी दौरान दो ठाकुरों ने उसका पुराना जेवर खरीदने का झांसा देकर गहने उतरवा लिया. 

इसके बदले कागज का नोटों का बंडल थमा दिया. ठगों महिला को जरूरी कम बातकर झांसा में लिया था. दोनों ठगों में से एक ने महिलाओं से बस स्टैंड जाने का पता पूछा फिर उनमें से एक ने महिला के जेवर की तारीफ की और कहा कि आप मुझे यह दे दीजिए आपको इसके लिए मुंह मांगी कीमत देंगे.

 इसके तुरंत बाद दूसरे ठगने नोटों का बंडल महिला के हाथ में रख दिया. नोटों का बंडल देख महिला ने तत्काल अपने सोने की चेन कान का झुमका और ढोलना निकालकर उन्हें दे दिया. इसकी कीमत करीब ₹100000 है. उन्होंने यह भी कहा कि यह जेवर अपने दोस्तों को दिखाकर आते हैं और यह एडवांस है. बाकी के रुपए आकार देते हैं.

 महिला करीब 1 घंटे तक दोनों युवक को इंतजार करती रही लेकिन जब वह नहीं लौटे तो महिला को शक हुआ तब महिला नोट वाला बंडल खोलकर देखा तो इसमें ऊपर से नीचे सिर्फ एक एक की नोट असली था बाकी सभी गाड़ी कागज का था. जब इस इस बारे में महिलाओं ने जानकारी लेने की कोशिश की गई तो वह रोती रही और कहा कि हम दोनों के साथ ठगी हुई हैं, लेकिन अगर यह बात मीडिया में आई तो हम लोगों का नाम पता चल जाएगा तो घर वालों ने मारपीट करेंगे इसके बाद महिलाओं ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया, इधर घटनास्थल पर पहुंची 112 वाली टीम में शामिल पुलिस कर्मी ने बताया कि हम लोगों के पास ठगी कॉल आया था 

जब हम मौके पर पहुंचे तो महिलाओं ने कहा कि फूलों के दुकान के पास नोटों की गाड़ी दिखाकर जेवर उतरवा लिया. इसके बदले कागज का बंडल देकर फरार हो गए हैं. दो महिलाएं ठगी की शिकार हुई है, हालांकि महिला ने थाने में आवेदन नहीं दिया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post