शिवहर: जिला के तरियानी छपरा थाना के रुपौली गांव में 11 फरवरी को सुबह में पूर्व में हुई पंचायत में विपक्ष द्वारा पंच पर हमला कर दिया
जिसमें पंच मो.अब्बास राईन और उसका लड़का मो.समसाद गंभीर रूप से घायल हो गए जिसका इलाज के लिए बेलसंड PHC में भर्ती कराया गया स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टर उसे मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान घायल व्यक्ति ने एसकेएमसीएच ओपी में पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया है.
मो. समसाद नें बताया की 11 फरवरी को सुबह में मेरे पिताजी चौक पर चाय पीने जा रहे थे. उसी क्रम में मो.तमन्ना, मो.नियाज, मो. आदिल, मो. इसराइल उर्फ मुद्दीन यह सभी मिलकर
मेरे पिताजी के साथ अकेला पाकर लोहे के रेड और चाकू से प्रहार कर दिया जिससे मेरे पिताजी का नस कट गया काफी खून गिरा और वह जमीन पर गिर गए जब मुझे जानकारी मिला की मेरे पिताजी को चाकू मार दिया है
तब वहां गए तो हम पर भी चाकू से हमला कर दिया जिससे मैं और मेरे पिताजी घायल हो गए लोगों द्वारा इलाज के लिए बेलसंड PHC ले गया जहां स्थिति गंभीर होने के कारण वहां के डॉक्टर मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया इलाज के बाद एसकेएमसीएच ओपी में पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया है.
वही एसकेएमसीएच के ओपी प्रभारी गौतम कुमार गुप्ता ने बताया कि बयान दर्ज कर लिया गया है और संबंधित थाने को भेज दिया गया है.
Post a Comment