मुजफ्फरपुर: करजा थाना क्षेत्र की भटौना पंचायत के गोपालपुर वार्ड 6 में रविवार को 55 वर्षीय प्रगास पासवान की खाने में जहर देकर हत्या कर दी गई। आरोप उसके बहू पर लगा है। प्रगास की बेटी रीना देवी ने करजा थाने में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। जिसमें बताया गया है कि मेरी भाई की पत्नी का पड़ोस के युवक से प्रेम-प्रसंग था ।
जिसको लेकर मेरे पिता अक्सर बातचीत करने को लेकर अपने पतोहू को रोकते थे। जिसके कारण उसने खाना में जहर खिलाकर मार दिया। उसने कहा है कि जहर भी पड़ोसी युवक ने ही लाकर उसे दिया होगा। उसने अपने प्रेमी राना के बहकावे में आकर जहर खिला दिया। उसके परिवार के विरुद्ध करजा थाने में पूर्व से कांड दर्ज है। बताया गया कि प्रगास पासवान दोपहर में खाना खाकर सोने चला गया।
जिसके बाद नहीं उठा। इसके बाद परिजन उठाने गए तो मृत पड़ा था। वहीं लोगों में भी चर्चा है कि उसकी पतोहू ने खाने में जहर खिलाकर मार दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने करजा पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद करजा पुलिस ने पहुंच कर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।
थानाध्यक्ष बीरबल कुशवाहा ने बताया कि मृतक परिवार में तनाव में रहता था । मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण का पता लग पाएगा। जांच की जा रही है।
Post a Comment