Muzaffarpur News: केस में पैरवी के लिए 75 हजार रुपये लेते दारोगा को निगरानी की टीम ने किया गिरफ्तार

Muzaffarpur News: केस में पैरवी के लिए 75 हजार रुपये लेते दारोगा को निगरानी की टीम ने किया गिरफ्तार

7580

मुजफ्फरपुर में निगरानी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सरैया थाने के दारोगा रोशन सिंह को 75 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दारोगा एक मामले में पैरवी करने के लिए यह रकम ले रहा था. निगरानी की टीम ने उसके आवास पर भी छापेमारी की है। इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है.

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर जिले के सरैया के दारोगा रोशन कुमार सिंह को 75 हजार रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है.रोशन कुमार को राज्यकृत गांधी जानकी उच्चतर विद्यालय के गेट के सामने स्थित एक मिठाई की दुकान से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.

निगरानी ब्यूरो से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बसंतपुर थाना सरैया निवासी अवधेश प्रसाद सिन्हा ने निगरानी ब्यूरो में 27 जनवरी को यह शिकायत दर्ज कराई थी कि सरैया के दारोगा सरैया थाने में एक कांड की डायरी लिखने के एवज में उनसे 75 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे हैं.

अवधेश प्रसाद की इस शिकायत के बाद निगरानी ने आरोप का सत्यापन कराया और मामले को सही पाया. इसके बाद निगरानी के डीएसपी सत्येंद्र राम के नेतृत्व में टीम ने एक धावा दल गठित किया.

मंगलवार को दारोगा रोशन कुमार राज्यकृत गांधी जानकी उच्चतर विद्यालय के गेट के सामने स्थित एक मिठाई की दुकान से रिश्वत की रकम ले रहे थे उसी वक्त उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल गिरफ्तार दारोगा से पूछताछ चल रही है इसके बाद इन्हें निगरानी की विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा. Crime Sach Khabar Muzaffarpur 

Post a Comment

Previous Post Next Post