अहियापुर थाना के बखरी चौक स्थित संत रविदास मंदिर के प्रांगण में मंगलवार से संत रविदास धुन के साथ जयंती समारोह मनाया गया. यह कार्यक्रम 15 फरवरी तक चलेगा इसके संयोजक संत रविदास
महासंघ के प्रदेश महासचिव जयमंगल राम ने बताया कि मंदिर के स्थापना दिवस पर पिछले दस वर्षों से यह आयोजन होता आ रहा है. 24 घंटे का जय रविदास धुन कीर्तन बुधवार तक चलेगा. उसके बाद शाम 5:00 बजे से रात्रि नौ बजे तक संत शिरोमणि रविदास जी की कथा होगी, फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।
पियर के राकेश रंजन कथावाचन करेंगे. रामपुर दयाल से आई रवींद्र दास कीर्तन मंडली में दिलीप राम, रवींद्र झा, नीरज कुमार, मिथिलेश कुमार, विनोद राउत, नरेश दास व सुनील सिंह शामिल हैं.
जयंती समारोह में संत रविदास महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत कुमार, ज्योति राम, सुनीता देवी, इंदु देवी, कविता देवी, कपिलेश्वर राम, उमेश राम, अशोक राम, हरिवंश राम, अरविंद राम, अशोक चौधरी, अमर कुमार, गौतम कुमार आदि मौजूद रहे. Crime Sach Khabar
Post a Comment