अहियापुर थाने के झपहां, द्रोणपुर गांव में बुधवार की शाम एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिती में मौत हो गई.मौके पर पहुंची
मुजफ्फरपुर अहियापुर थाना के झपहां पुलिस ने आंगन से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.मृतक महिला दिनेश राय के पत्नी 35 वर्षीय मनीषा देवी है. मनीषा देवी को दो बेटी ही है. वहीं दिनेश राय की मृतक मनीषा देवी दूसरी पत्नी है. पहली पत्नी कुढ़नी,माधोपुर गांव के किरण देवी है.किरण देवी को कोई संतान नहीं है.
जिसके बाद दिनेश ने 8 साल पूर्व मनीषा से अंतर्जातीय विवाह किया था. वहीं गांव के कुछ लोगों ने पुलिस को बताया परिवारिक विवाद के कारण मनीषा ने फंडा से लटक गई है.
इधर अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया सूचना मिला था एक महिला की संदिग्ध मौत हो गई है.किसी ने बयान दर्ज नहीं किया है.मृतक के मायके के लोगों का इंतजार की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का सही जानकारी होगा.Crime Sach Khabar
Post a Comment