मुजफ्फरपुर: में लूटपाट और छिनतई करने वाले गिरोह के चार शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।तलाशी क्रम इनके पास हथियार और गोली बरामद किया है ।
जैतपुर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार सभी अपराध कर्मी से पूछताछ के आधार पर इलाके में लूटपाट और छिनतई करने वाले अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी को लेकर आगे की करवाई में जुटी हुई है। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को जैतपुर थाना की पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
Sdpo कुमार चंदन ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि 24 को जैतपुर थाना क्षेत्र में छिनतई की घटना घटित हुई थी।जिसमे एक व्यक्ति का मोबाइल और 85 सौ रूपये छीन लिया गया था।घटना के बाद वरीय अधिकारी के निर्देश पर एक टीम गठित कर मामले की जांच की गई।इस दौरान मानवीय और तकनीकी सूचना के आधार पर शुक्रवार को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ अपराध कर्मी विश्वहार चौड़ में किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए इकठ्ठा हुआ है।
सूचना के बाद जैतपुर थाना की पुलिस टीम मौके पहुंची।पुलिस को देखकर अपराधी मौके से भागना शुरू कर दिया।पुलिस खदेड़ कर सभी अपराधकर्मी को पकड़ा गया। तलाशी क्रम उनके पास एक देशी कट्टा,एक जिंदा कारतूस, चार मोबाइल और छिनतई का एक बाइक बरामद किया गया।
गिरफ्तार अपराध कर्मी की पहचान किशन कुमार , सोनू कुमार बदल कुमार और विकाश कुमार के रूप में हुई है।इनका आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।
Post a Comment