मुजफ्फरपुर में नाबालिक से देह व्यापार करवाने मामले में दो गिरफ्तार


मुजफ्फरपुर: नगर थाना क्षेत्र की एक किशोरी को जबरन गलत काम में धकेलने के केस में पुलिस ने चंदा खातून व मुन्नी खातून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों महिलाओं पर आरोप है कि नाबालिग को नशा देकर शोषण करवाती थी। 
पीड़िता ने वर्ष 2014 में नगर थाने में एफआईआर कराई थी। उसने बताया था कि वह नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में बहन के साथ रहकर घरेलू काम करती थी। उसकी मुलाकात चंदा खातून व मुन्नी खातून से हुई, जिन्होंने उसे बहला-फुसलाकर अपने पास बुलाया। फिर नशा देकर जबरन गलत काम के लिए मजबूर किया। इसका विरोध करने पर जान से मार देने की धमकी देकर प्रताड़ित किया गया। 

पीड़िता ने महिला विकास केंद्र की एक सामाजिक कार्यकर्ता को अपनी आपबीती सुनाई। इसके बाद केस दर्ज किया गया। लेकिन आरोपी फरार हो गए थे। हाल में पुलिस को इनके ठिकाने का पता चला, जिसके बाद छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

नगर थानेदार शरद कुमार ने बताया कि पुराना केस हैं. इसकी समीक्षा की गई तो पाया गया कि इसमें तो केस के बाद से ही कोई कार्रवाई नहीं हुई है. साक्ष्य के आधार पर जांच कर मामले में दोनों महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post