Muzaffarpur News: अहियापुर में किराएदार को फोन कॉल कर जान से मारने की धमकी

मुजफ्फरपुर अहियापुर के भीखनपुर स्थित किराए के मकान में रहने वाले सुधीर कुमार को फोन कर जान से करने की धमकी दी गई है. 

मामले को लेकर उन्होंने अहियापुर थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है. इनमें एक मोबाइल धारक को आरोपी किया है. पुलिस को दिए आवेदन में उन्होंने बताया है कि 28 फरवरी को सुबह करीब 11:23 बजे मेरे मोबाइल पर उक्त अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आया. 

उधर से मेरी पत्नी के बारे में बोला कि वह उसकी पत्नी है. तुम उसे कुछ किया तो पूरे खानदान को मार दूंगा. आरोपित मेरी पत्नी से भी फोन पर बात करता है. उसने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. हालांकि आवेदन मिलते हैं पुलिस मामले को जांच कर रही है.

Post a Comment

Previous Post Next Post