मुजफ्फरपुर पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे गिरोह के तीन अपराधीयों को हथियार के साथ में गिरफ्तार किया है।बताया जा रहा है तीनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपने साथियों के साथ जुटे थे।
वही इसमें पुलिस को देख कर दो अपराधी भागने में कामयाब हो गए लेकिन तीन अपराधी जो एक ही बाइक पर सवार थे और उन्हें पकड़ लिया गया है।ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने प्रेस कांफ्रेंस करके दी है मामले की जानकारी।
ग्रामीण एसपी ने बताया है कि एक गुप्त सूचना मिली थी कि औराई थाना क्षेत्र के बागनोचा टोला स्थित पुल के पास में कुछ अपराधी सेफ जोन बना कर लगातार लूटपाट छीनतई की घटना को अंजाम दे रहे हैं।
जिसके बाद औराई थाना की पुलिस ने एक टीम का गठन किया और रेड करके मौके से तीन अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।उनके पास एक देसी कट्टा,एक कारतूस और एक स्प्लेंडर बुके को भी जब्त किया गया है।सभी औराई थाना क्षेत्र के रहने वाले है।
Post a Comment